हमीरपुर: जिला के विधानसभा क्षेत्र नादौन के कांगू में पहली एयर रायफल और एयर पिस्टल शूटिंग रेंज स्थापित की जा रही है. जिसका निर्माण कार्य अंतिम स्तर पर है और जल्द ही उसका लोकार्पण किया जाएगा. ये बात हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिंग रेंज के कार्य का निरीक्षण करते वक्त कही.
एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बताया कि कांगू कस्बे में निर्माणाधीन एयर राइफल व एयर पिस्टल शूटिंग रेंज के निर्माण कार्य में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज खुलने से समूचे विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा.
विजय अग्निहोत्री ने बताया कि कांगू इलाका विधानसभा क्षेत्र के ठीक मध्य में स्थित है, इसलिए इस जगह तक पहुंच पाना हर किसी के लिए बेहद आसान है. उन्होंने बताया कि इलाके के युवा वर्ग को ध्यान में रखकर इस शूटिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही नजर आएंगे.