हमीरपुर: लगभग 21 माह के बाद छोटे बच्चों के लिए आखिरकार स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद एजुकेशन हब हमीरपुर के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला है. स्कूल खुलने से बच्चे खुश नजर आये. हालांकि अगर आंकड़ों की बात की जाए तो स्कूल खुलने के पहले दिन 50 फीसदी बच्चे ही कक्षाओं तक पहुंचे हैं. कन्या विद्यालय हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में करीब 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल पहुंचे हैं. ऐसा ही अनुपात लगभग हर स्कूल में देखने को मिला है.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी किए गए जरूरी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन स्कूल में आए छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों पहली बार अध्यापकों के साथ मिलन हुआ है. इससे पहले इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से ही अध्यापकों से जुड़ पाए थे, लेकिन पहली बार फिजिकल रूप से अध्यापकों और विद्यार्थियों का मिलन हुआ है.