हमीरपुर: जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के लिए शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. इस बीच वार्ड नंबर तीन के पार्षद अनिल सोनी ने कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही पार्षद अनिल सोनी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से संगठन के लिए कर्मठता से काम करने की अपील की.
नगर परिषद के वार्ड नंबर-तीन के पार्षद अनिल सोनी ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम में पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और भाजपा संगठन की तरफ से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.