हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के टाउन हॉल में रोजगार मेले का आयोजन, इतने पदों पर होगी भर्ती - हमीरपुर टाउन हॉल

जिला के तहत 28 सितंबर को सुबह 9 बजे से टाउन हॉल में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में 18 से 35 साल के आठवीं पास, दसवीं पास और 12 पास युवक-युवतियां भाग लेंगे.

नगर परिषद हमीरपुर

By

Published : Sep 25, 2019, 2:24 PM IST

हमीरपुर: जिला के तहत 28 सितंबर को सुबह 9 बजे से टाउन हॉल में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 25 कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 2800 पदों पर भर्ती की जाएगी.

जिला रोजगार अधिकारी योग राज धीमान ने बताया कि श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं व युवतियों के लिए श्रम व रोजगार विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही बताया कि रोजगार मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर करेंगे.

जिला रोजगार अधिकारी योग राज धीमान ने बताया कि इस मेले में 18 से 35 साल के आठवीं पास, दसवीं पास और 12 पास युवक-युवतियां भाग लेंगे. साथ ही बताया कि बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीबीए पास आवेदकों के अलावा आईटीआई टर्नर, फिटर, बेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व रेफ्रिजरेटर एयर कांडीशनर्स के पद भरे जाएंगे.

राज धीमान ने बताया कि फार्मेसी में डिप्लोमा, बीफार्मा, एमफार्मा, फूड टेक्नोलॉजिस्ट, एमएससी, बायो टेक्नोलॉजी कम्पयूटर एप्लीकेशन व मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों की भर्ती भी की जाएगी. इसके अलावा कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव के पदों पर मोहाली स्थित आउटसोर्स एजेंसी द्वारा 12 व स्नातक व अंग्रेजी भाषा में बोलने में कुशल आवेदकों की लगभग 2000 पदों की भर्ती की जाएगी.

राज धीमान ने बताया कि इसके अतिरिक्त होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षित व इस व्यवसाय में अनुभव अनुभव प्राप्त शेफ, स्टीवर्ड, रूम अटेंडेंट, सेल्स मैनेजर आवेदकों की लगभग 80 पदों पर होटल में भर्ती की जाएगी.
जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि बेरोजगार युवा अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र व शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र सहित रोजगार मेले में भाग लें. इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय के फोन पर भी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details