हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा आलाकमान ने सोच समझ कर किया टिकट का आवंटन: धूमल - Himachal Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने सोच समझ कर ही टिकटों का आवंटन किया है इसलिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार का सहयोग सभी को करना चाहिए . प्रचार के मुद्दे पर धूमल ने कहा पार्टी को जहां जरूरत होगी वहां वह जरूर जाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री
प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Oct 8, 2021, 2:55 PM IST

हमीरपुर:भाजपा में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से बगावत के स्वर उठाना शुरू हो गए हैं. जुब्बल कोटखाई, अर्की व फतेहपुर में भाजपा के नेता ही पार्टी के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए हैं. हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ( Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal ) ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों को सही ठहराते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने सोच समझकर उम्मीदवारों का चयन किया है और अब सभी को मिलकर काम करना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि जहां पार्टी को जरूरत होगी वहां पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

हमीरपुर में शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को शोरूम मालिक को बधाई दी और उम्मीद जताई की कोरोना महामारी के चलते सुस्त पड़ी आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा. धूमल ने कहा कि नए शोरूम व कारखानों का खुलना हालत के बदलने का संकेत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में माता रानी सभी लोगों को उन्नति व आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करें.

प्रेम कुमार धूमल

पत्रकारों से बातचीत करते हुए धूमल ने कहा कि, टिकट केवल एक को ही दिया जा सकता है और सभी उम्मीदवार खुद को श्रेष्ठ मानते हैं लेकिन पार्टी आलाकमान ने सोच समझ कर निर्णय लिया है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के पक्ष में काम करें.

धूमल ने कहा कि मंडी से भाजपा प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर सैन्य अधिकारी रह चुके हैं और कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खुशाल सिंह ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद के तौर पर भी लोगों की सेवा करेंगे.

ये भी पढ़ें :नाहन में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details