हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, घर-घर पोषण का संदेश पहुंचाने की दिलाई गई शपथ - डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

हमीरपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजित की गई. इस दौरान डीसी हमीरपुर ने कहा कि पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को इस मुहिम से जोड़ना जरूरी है, ताकि आमजन पोषण के प्रति सजग हो.

review meeting in hamirpur
review meeting in hamirpur

By

Published : Sep 14, 2020, 6:26 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने की. इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान घर-घर तक पोषण संदेश पहुंचाने की शपथ भी दिलाई गई. अधिकारियों ने सही पोषण-देश रौशन का नारा सार्थक करने और पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली.

बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग सितंबर, 2020 के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मना रहा है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि पोषण अभियान के सही तरीके से लागू किए जाने के लिए लोगों को इस मुहिम से जोड़ना जरूरी है, ताकि आमजन पोषण के प्रति सजग हो. इस बार पोषण माह में गंभीर रूप से कुपोषित (एसएएम) बच्चों और उनके प्रबंधन व पोषक तत्वों से भरपूर पौधे लगाने के लिए पोषण वाटिकाएं बनाए जाने, बच्चों को जन्म से शुरूआती एक हजार दिनों के दौरान अच्छे पोषण के रूप में स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित किया जा रहा है.

साथ ही युवा महिलाओं व बच्चों में खून की कमी को दूर करने के उपायों से जुड़ी गतिविधियों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि वे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं.

बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई. डीसी हमीरपुर ने मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण से जुड़े मुद्दों से संबंधित विभिन्न औपचारिकताएं समय रहते पूरी करने के निर्देश कॉलेज प्रबंधन एवं संबंधित विभागों को दिए. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर के पास पार्किंग कार्य को गति देने और भाषा-संस्कृति विभाग के माध्यम से निर्मित किए जाने वाले संग्रहालय के लिए भूमि आवंटन संबंधी औपचारिकताएं भी जल्द पूरी करने का आग्रह किया.

बैठक में खनन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि गत सप्ताह जिला में अवैध खनन से जुड़े विभिन्न मामलों में 9 चालान काटे गए हैं. डीसी हमीरपुर ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर बचाव व सावधानियों से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को दिए.

ये भी पढ़ें-सदन में हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ये भी पढ़ें-HPU ने पीजी परीक्षाओं के लिए की तैयारी, कोविड नियमों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details