हमीरपुरःजिला हमीरपुर में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने की. इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान घर-घर तक पोषण संदेश पहुंचाने की शपथ भी दिलाई गई. अधिकारियों ने सही पोषण-देश रौशन का नारा सार्थक करने और पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली.
बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग सितंबर, 2020 के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मना रहा है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि पोषण अभियान के सही तरीके से लागू किए जाने के लिए लोगों को इस मुहिम से जोड़ना जरूरी है, ताकि आमजन पोषण के प्रति सजग हो. इस बार पोषण माह में गंभीर रूप से कुपोषित (एसएएम) बच्चों और उनके प्रबंधन व पोषक तत्वों से भरपूर पौधे लगाने के लिए पोषण वाटिकाएं बनाए जाने, बच्चों को जन्म से शुरूआती एक हजार दिनों के दौरान अच्छे पोषण के रूप में स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित किया जा रहा है.
साथ ही युवा महिलाओं व बच्चों में खून की कमी को दूर करने के उपायों से जुड़ी गतिविधियों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि वे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं.