भोरंज/ हमीरपुर:जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत डीसी हमीरपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बुधवार को भोरंज का दौरा किया. इस दौरान डीसी हमीरपुर ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के परिसर में मतपत्र तैयार करने की प्रक्रिया का जायजा लिया.
डीसी हमीरपुर ने बीडीसी एवं जिला परिषद की मतपेटियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.
बता दें कि भोरंज में भी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. स्थानीय पाठशाला में मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी सोमवार और मंगलवार को दी गई. सोमवार को पहले और मंगलवार को दूसरे 50-50 में मतदान दलों के 50 के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को मतपत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया. इस अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के लिए चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन