हमीरपुर:जिला में सामुदायिक संक्रमण की संभावना को मद्देनजर डीसी हमीरपुर ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने लोगों को हिदायत जारी की है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन करने से पहले इसकी मंजूरी ऑनलाइन माध्यम से प्रशासन से लें. साथ ही, आयोजन के दौरान नियमों का पूरी तरह से पालन करें.
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आयोजनों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह आयोजन से पहले इसकी अनुमति ऑनलाइन माध्यम से प्रशासन से लें.
डीसी ने टीकाकरण व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आपको बता दें कि टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के भवन में भी स्थापित टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को इस केंद्र का निरीक्षण करके टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कोरोना से संबंधित सावधानियां बरतने की अपील
इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ टीका लगाने आए लोगों के साथ बातचीत भी की. उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों और आम लोगों से अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और टीका लगाने के बाद भी कोरोना से संबंधित सभी सावधानियां बरतने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःओंकार नैहरिया के हाथ धर्मशाला नगर निगम की कमान, कांग्रेस का दावा हुआ फुस्स