हमीरपुर: सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से 17 मार्च से 6 अप्रैल तक ऊना में आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली में उम्मीदवारों को कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना के लक्षण ना होने का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. साथ ही ये प्रमाण पत्र पंजीकृत डॉक्टर द्वारा जारी किया गया हो. ये जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने दी.
कोरोना से संबंधित रिपोर्ट लाना जरुरी
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि प्रमाण पत्र का प्रारूप जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार पंजीकृत डॉक्टर से ये प्रमाण पत्र लेकर सेना भर्ती में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुक्त विद्यालय से मैट्रिक पास उम्मीदवार भी भर्ती में भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने अंतिम नियमित स्कूल से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लाना होगा. इस सर्टिफिकेट पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व बीईओ/डीईओ/ या शिक्षा उपनिदेशक के काउंटर साइन भी होने चाहिए.
रैली के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी