हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग महामारी के प्रसार को रोकने में लगा है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन लगातार जुटा हुआ है, इसी के चलते राष्ट्रीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर को डीसीएचसी बनाया गया है. फिलहाल के लिए यहां पर 100 बिस्तरों की व्यवस्था है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते और सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इसकी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.
एनआईटी हमीरपुर में डीसीएचसी की सुविधा
डीसी देवश्वेता बनिक ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर में डीसीएचसी की सुविधा है. डीसीएचसी को सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैनेज किया जाता है. उन्होंने बताया की अभी फिलहाल 100 बेड रखे गए हैं, इनमें से कुछ स्पेशल बेड्स गंभीर लक्षणों वाले रोगियों के लिए रखे जाएंगे.