हमीरपुर: जिलाभर में हो रही भारी बारिश से किसानों को अभी तक 30 लाख 20 हजार रुपये का नुकसान हो चुका है, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आलम ये है कि बारिश से फल और सब्जियां भी सड़ रही हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
बता दें कि आंधी-तूफान से कई क्षेत्रों में मक्के की फसल खेतों में पूरी तरह बिछ गई है, जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही हैं. साथ ही फल पेड़ों से झड़ रहे हैं.
किसान राजकुमार ने कहा कि इस बार मक्के की बंपर फसल हुई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण फसल तबाह हो गई है. उन्होंने कहा कि मक्के की फसल के लिए महंगे बीज और अच्छे उर्वरकों का उपयोग किया गया था, ताकि मक्के की फसल अच्छी हो.