हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर में दुर्घटना संभावित जगहों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाने की (Convex mirror installed in Hamirpur) योजना बनाई गई है. इसके लिए बकायदा जिला पुलिस थाना हमीरपुर की तरफ से एनएच अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा गया है. पत्र के माध्यम से हीरा नगर में हैंग आउट कैफे और केंद्रीय विद्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर कॉन्वेक्स मिरर लगाने की गुजारिश की गई है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने सामाजिक संगठनों और मीडिया कर्मियों के सुझाव के बाद ट्रैफिक इंचार्ज हमीरपुर से रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद एनएच अथॉरिटी हमीरपुर के अधिकारी को पत्र लिखा गया है.
गौरतलब है कि यहां पर कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में यदि यहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगते हैं तो इन दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा (road accidents in hamirpur) सकता है. इसके अलावा डीएवी स्कूल सलासी के पास भी बैरिकेड्स लगाने की योजना है, ताकि यहां पर भी वाहनों की ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण पाया जा सके.