हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में दुर्घटना संभावित जगहों पर लगेंगे कॉन्वेक्स मिरर, एनएच अथॉरिटी को लिखा पत्र - accident places in Hamirpur

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि कॉन्वेक्स मिरर लगाने की योजना के तहत एनएच अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है. यह गुजारिश की गई है कि यहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगाया जाए ताकि (Convex mirror installed in Hamirpur) सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस की तरफ से जिला भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के (traffic rules violation in hamirpur) खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले चार-पांच दिन में काफी चालान किए गए हैं और इसमें अधिकतर चालान तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के हैं.

road accidents in hamirpur
हमीरपुर में लगेंगे कॉन्वेक्स मिरर

By

Published : Jan 22, 2022, 3:44 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर में दुर्घटना संभावित जगहों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाने की (Convex mirror installed in Hamirpur) योजना बनाई गई है. इसके लिए बकायदा जिला पुलिस थाना हमीरपुर की तरफ से एनएच अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा गया है. पत्र के माध्यम से हीरा नगर में हैंग आउट कैफे और केंद्रीय विद्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर कॉन्वेक्स मिरर लगाने की गुजारिश की गई है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने सामाजिक संगठनों और मीडिया कर्मियों के सुझाव के बाद ट्रैफिक इंचार्ज हमीरपुर से रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद एनएच अथॉरिटी हमीरपुर के अधिकारी को पत्र लिखा गया है.

गौरतलब है कि यहां पर कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में यदि यहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगते हैं तो इन दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा (road accidents in hamirpur) सकता है. इसके अलावा डीएवी स्कूल सलासी के पास भी बैरिकेड्स लगाने की योजना है, ताकि यहां पर भी वाहनों की ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण पाया जा सके.

हमीरपुर में लगेंगे कॉन्वेक्स मिरर

तेज रफ्तार से वाहन चलाना अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में मुख्य कारण माना जाता है. ऐसे में जिला पुलिस ने अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पिछले 1 सप्ताह से अभियान चलाया है. जिले की विभिन्न सड़कों पर नाका लगाकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई (road accidents in hamirpur) की जा रही है और इस नाकाबंदी के दौरान लेजर स्पीड गन अथवा डॉपलर रडार के माध्यम से नाका लगाकर चालान किए जा रहे हैं.


पिछले 4 से 5 दिनों में 47 चालान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर (traffic rules violation in hamirpur) किए गए हैं. इनमें अधिकतर चालान तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के हैं. 47 चालान कर पुलिस ने लगभग 27500 जुर्माना भी वसूल किया है.

ये भी पढ़ें :पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details