हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 7 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, सुक्खू की भूमिका पर रहेंगी सबकी नजरें - latest news himachal pradesh

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद हमीरपुर में 7 अगस्त को पहला कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ही समर्थकों के संख्याबल और भूमिका पर भी सबकी नजरें रहेंगी. अगर इस सम्मेलन में कांग्रेस के नेता एक मंच पर नजर आते हैं तो प्रदेश में भाजपा की राजनीति का केंद्र रहे हमीरपुर में कांग्रेस की हुंकार मानी जाएगी और अगर गुटबाजी नजर आई तो कांग्रेस हाईकमान के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

hamirpur congress meeting
हमीरपुर में 7 अगस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन.

By

Published : Aug 6, 2021, 12:33 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद पहली बार हमीरपुर में सात अगस्त को प्रस्तावित कांग्रेस के सम्मेलन में क्या कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (former state congress president Sukhwinder Singh sukkhu) शामिल होंगे? इस पर अटकलों का दौर जारी है. कांग्रेस की दिशा और दशा की दष्टि से यह सवाल बड़ा भी है और जरूरी भी. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Rathore) और सह प्रभारी गुरकीरत कोटली की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में सुक्खू की भूमिका पर सबकी निगाहें रहेंगी. हालांकि उनकी भूमिका की चर्चा तभी संभव होगी यदि सुक्खू इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

गौर रहे सुखविंदर सिंह सुक्खू के सर्मथकों को हाल ही में प्रदेश कांग्रेस संगठन में लंबे समय के बाद नियुक्तियां भी मिली हैं. ऐसे में सुक्खू समर्थक इस सम्मेलन कितने और किस भूमिका में दिखेंगे यह भी रोचक रहेगा. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार की तरफ से विधायक सुक्खू को इस बैठक में आने के लिए निमंत्रण भी दिया गया है, हालांकि इस तरह के निमंत्रण उन्हें पूर्व में लंबे समय से बैठकों और अन्य कार्यक्रमों के लिए दिए जाते रहे हैं, लेकिन वह अधिकतर कार्यक्रमों में नजर नहीं आते हैं. बैठक अथवा कार्यक्रम चाहे राज्य स्तर का ही क्यों न हो.

वीडियो रिपोर्ट.

बहरहाल यदि कांग्रेस के नेता इस सम्मेलन में एक मंच पर नजर आते हैं तो प्रदेश में भाजपा की राजनीति का केंद्र रहे हमीरपुर में कांग्रेस की हुंकार मानी जाएगी और यदि पूर्व की भांति धड़ों और गुटों का बिखराव दिखा तो कांग्रेस हाईकमान के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा और भाजपा के लिए विधानसभा चुनावों (assembly election) की आसान राह साबित होगी.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर अध्यक्ष राजेंद्र जार (District Congress Committee Hamirpur President Rajendra Jar) की मानें तो सुक्खू इस बैठक में विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे. जार ने कहा कि विधायक सुक्खू को सम्मेलन में आने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मैसेज भी किया और वह फोन पर भी उनसे बात करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पीसीसी के चीफ कुलदीप राठौर और सह प्रभारी गुरकीरत कोटली विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और डॉ. राकेश कुमार बबली को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें:बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details