हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आइसोलेट होने की बजाए कोरोना फैला रहे BJP के मंत्री: राठौर - हिमाचल कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सुजानपुर दौरे पर बीजेपी के मंत्रियों को कोरोना कैरियर्स कहा. साथ ही बीजेपी के मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पर आइसोलेट होने के बजाए कोरोना फैलाने में अहम भूमिका निभाने के आरोप लगाए हैं.

Congress state president Kuldeep Rathore on himachal BJP ministers
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Aug 8, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 2:45 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुरः प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को हमीरपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी के मंत्रियों पर निशान साधा है.

राठौर ने कहा कि बीजेपी के मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल में कोरोना फैलाने में कैरियर्स का काम कर हैं, वह आइसोलेट होने के बजाए जनता से खुलेआम मिल रहे हैं. जिन पर सरकार की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं किया जा रहा.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान कुलदीप राठौर ने बीजेपी के कैबिनेट मंत्रियों को कोरोना वाहक कहा. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, जबकि बीजेपी के मंत्री हिमाचल में आइसोलेट होने के बजाए कोरोना कैरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं.

इसके अलावा कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं, जिस कारण प्रदेश में गम का माहौल है, लेकिन बीजेपी विधायक मंत्री पद मिलने पर जश्न मनाने में लगे हुए हैं.

इस पर पलटवार करते हुए पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है. साथ ही सरकार लोगों की हिफाजत के लिये कड़े कदम उठा रही है.

कंवर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर कहा कि वे तो स्वयं आइसोलेट हैं, क्योंकि उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा वरिष्ठ नेता भी पसंद नहीं करते हैं. वह अकेले ही चले हैं और उनकी सोच नकारात्मक है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा की पंचायत चुनाव समय पर होंगे और इस बार के चुनावों में भी महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपूर्व CM शांता कुमार ने खुद को किया होम क्वारंटाइन, जयराम ठाकुर से किया ये अनुरोध

Last Updated : Aug 8, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details