भोरंज: कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश स्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसी के तहत अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में सुंदरनगर और जोगिन्दरनगर में तीन बड़े ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
हमीरपुर विधानसभा के साथ ही सुजानपुर और भोरंज में भी सम्मेलन होंगे. इन सभी सम्मेलनों में राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी हिमाचल प्रदेश भी शिरकत करेंगे. कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन संयोजक हीरा पाल ठाकुर ने बताया कि इसी तरह अगले महीने के प्रथम सप्ताह में बिलासपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन किए जाएंगे.