हमीरपुरः राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सह संयोजक व भोरंज कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हीरा पाल सिंह ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा होने वाला पैसा पूर्व की भांति सुरक्षित नहीं है. इससे पूर्व यह प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा होता था. जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय का पूर्ण नियंत्रण होता था.
अब यही जनता का पैसा एक निजी ट्रस्ट के रूप में जमा हो रहा है. इससे पूर्व इस तरह के फंड का उपयोग प्राकृतिक हादसों, महामारी, भूकंप और बाढ़ के समय हुई त्रासदी से हुए जनता के नुकसान की भरपाई के लिए प्रयोग होता था. जबकि इस बार सारे नियम ताक पर रखकर एक ट्रस्ट बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह आरटीआई के दायरे में नहीं आता है.
ऐसे में जनता के दान का पैसा किस पर और कहां पर खर्च किया जा रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में कई तरह के घोटाले भी उजागर हो रहे हैं. विपक्ष सवाल उठाता है तो सरकार असहयोग की बात करती है. जबकि विपक्ष ने अपने स्तर पर जनता को मास्क से लेकर कोरोना टेस्टिंग मशीनें तक दी है. उन्होंने मांग कि है कि सरकार दान के पैसे कहां और कैसे लगा रही है, उसकी जानकारी सार्वजनिक हो.