हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धारा-118 के बयान पर अभिषेक राणा ने सुखबीर बादल को घेरा, दी ये चेतावनी - himachal pradesh

कांग्रेस आईटी प्रमुख अभिषेक राणा ने पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के धारा-118 पर दिए गए बयान पर बयान दिया है. अभिषेक राणा ने धारा-118 को हटाने की कोशिश करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

अभिषेक राणा

By

Published : Aug 10, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 9:37 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के प्रमुख अभिषेक राणा ने पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के धारा-118 पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

अभिषेक राणा ने कहा कि हिमाचली हितों से कुठाराघात करने वाले ऐसे विरोधाभाषी बयान देने से पहले बादल बताएं कि हिमाचल से धारा-118 हटाए जाने की पैरवी किस मंशा से की जा रही है.

अभिषेक राणा ने कहा कि धारा-118 को हटाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कांग्रेस इस पर बड़ा जन आंदोलन करने को भी तैयार है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रथम मुख्यमंत्री रहे डॉ. यशवंत सिंह परमार जी ने हिमाचल बचाओ का नारा देते हुए ही धारा-118 लागू की थी.

राणा ने प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाया कि जयराम सरकार औद्योगिक घरानों से हिमाचल में निवेश करवाने के बहाने पहले ही प्रदेश को बेचने की फिराक में है और भू-माफिया को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार व भाजपा नेताओं के मंसूबों को पूरा होने नहीं देगी.

Last Updated : Aug 10, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details