हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HAMIRPUR: बैचवाइज आधार पर JBT लग गए नौकरी, कमीशन देने वालों को 3 साल बाद भी इंतजार - Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इन्होंने 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था. 3 साल का वक्त बीत जाने के बाद जेबीटी कमीशन का परिणाम घोषित नहीं (JBT commission result in Himachal) हो पाया है. इस कारण जेबीटी कमीशन के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

JBT commission result in Himachal
हिमाचल में जेबीटी कमीशन का परिणाम तीन साल बाद भी नहीं हुआ घोषित

By

Published : Apr 23, 2022, 4:03 PM IST

हमीरपुर:जेबीटी कमीशन का परिणाम घोषित ना होने के चलते अभ्यर्थी चिंता में है. इसी के चलते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से अभ्यर्थी शनिवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पहुंचे. बता दें कि पोस्टकोड 721 जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया 2019 में शुरू की गई थी. 3 साल का वक्त बीत जाने के बाद जेबीटी कमीशन का परिणाम घोषित नहीं हो पाया है. इस कारण जेबीटी कमीशन के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

शनिवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इन्होंने 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था. 30 हजार के लगभग अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी और इसमें बीएड के प्रशिक्षु भी शामिल थे. बीएड प्रशिक्षुओं को पात्र बनाए जाने के चलते अभी तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है. प्रदेश भर के स्कूलों में (JBT commission result in Himachal) जेबीटी के लगभग चार हजार पद रिक्त चल रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने मांग की है कि इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके.

हिमाचल में जेबीटी कमीशन का परिणाम तीन साल बाद भी नहीं हुआ घोषित

ऊना निवासी विवेक जसवाल का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो चुनावी साल में उन्हें अन्य विकल्प देखना होगा. उनका कहना है कि या तो वह नोटा बटन दबाएंगे या फिर उस दल को समर्थन देंगे जो उनकी समस्या के समाधान के लिए आगे आएगा. वहीं, कांगड़ा निवासी आंचल शर्मा का कहना है कि एक महीना पहले ही स्क्रुटनी लिस्ट जारी हुई है. वह आयोग के सचिव से मिलने आए हैं ताकि दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए. इस सिलसिले में वह पहले भी अधिकारियों से (JBT commission result in Himachal) मुलाकात कर चुके हैं और दस्तावेजों के मूल्यांकन प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details