हमीरपुर: हमीरपुर के परिधिगृह में जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा की जिला पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और सदस्यता अभियान के प्रदेश सह प्रमुख एवं कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में प्रमुख तौर से सदस्य अभियान के बारे में चर्चा की गई एवं जिला के पांचों मंडलों में तय समय सीमा के भीतर सदस्यता अभियान को पूर्ण करने की रणनीति बनाई गई. जिला पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व सीएम धूमल एवं सदस्यता अभियान के सह प्रमुख राजीव भारद्वाज ने पदाधिकारियों को टिप्स दिए.
बता दें कि भाजपा ने इस बार का सदस्यता अभियान पूरी तरह डिजिटल कर दिया है. नई सदस्यता सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों को स्मार्टफोन एवं डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी करना पड़ेगा. प्राथमिक सदस्यता अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. प्रदेश भर में हर भाजपा मंडल को मौजूदा कार्यकर्ताओं की संख्या के आधार पर 20 फीसद नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है यदि कोई भाजपा मंडल इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाता है तो आगामी भाजपा मंडल जिला स्तर के चुनावों में यह मंडल पदाधिकारी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. हमीरपुर जिला में हर मंडल में 6000 नए कार्यकर्ता और 1000 सक्रिय कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.