हमीरपुर:अनियमितताओं के आरोपों पर एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर को हटाने पर जिला के भाजपाई गदगद हैं. मंगलवार को हमीरपुर से जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बीजेपी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, महामंत्री हरीश शर्मा, अभय वीर लवली और जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्र में प्रदेशवासियों की दमदार आवाज बन चुके हैं.
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनुराग ठाकुर कोई भी समझौता किए बिना, जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखना जानते हैं. अनुराग ठाकुर की बदौलत केंद्र में प्रदेशवासियों के हित पूरी तरह से सुरक्षित है. जिला बीजेपी ने एनआईटी हमीरपुर में भर्ती में अनियमितताओं के आरोपों की चल रही जांच के कारण छुट्टी पर चल रहे डायरेक्टर को नियमित रूप से हटाने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है.
जिला बीजेपी ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर की भर्तियों में प्रदेशवासियों की नजरअंदाजी करना केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को शुरू से ही अखर रहा था. कई लोगों ने उन तक अपनी आवाज पहुंचाई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलते ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मिलकर जांच शुरू करवाई. आरोपी डायरेक्टर को छुट्टी पर भिजवाया ताकि जांच प्रभावित न हो.
बता दें कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर विनोद यादव को पद से हटाने के बाद अब उनकी सेवाएं भी बर्खास्त कर दी गई हैं. अगले तीन महीने तक उन्हें वेतन मिलेगा और इसके बाद उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी.
कुछ महीने पहले संस्थान में नौकरी में चहेतों को रखने और अनियमितताएं बरतने पर अब उनकी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं. जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यह आदेश जारी कर दिए हैं. एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रोफेसर ललित अवस्थी को एनआईटी हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.