हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुरः बैरी ब्रह्मणा ने बडैहर क्रिकेट प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा - बैरी ब्राह्मणा क्रिकेट प्रतियोगिता

भोरंज के बडैहर में डाकिया ऊधो राम और संजीव शर्मा की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बैरी ब्रह्मणा और डोम बोरियर के बीच खेला गया. बैरी ब्राह्मणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 90 रन बना पाई. उनका पीछा करते हुऐ 9 ओवरों में दो विकेट गवांकर 91 रन बनाकर फाइनल अपने नाम कर लिया.

Bhoranj Cricket Tournament
Bhoranj Cricket Tournament

By

Published : Jan 11, 2021, 10:01 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के बडैहर में डाकिया ऊधो राम और संजीव शर्मा की याद में युवक मंडल बडैहर की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाडैहर में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्यतीथी बीडीसी चमन लाल रहे.

प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल सपनु एलेवन और बरवाणा के बीच खेल गया. इसमें वरवाणा ने पहले बलेबाजी करते हुए 112 रन बनाए. उसका पीछा करते हुए सपनु एलेवन ने 44 रन ही बना पाई. दूसरा क्वार्टर फाइनल जाहु और चोलथरा के बीच खेला गया. चोलथरा की टीम ने 95 रन बना पाई. जाहु की टीम ने 89 ही बना पाई. तीसरा क्वार्टर फाइनल सरकाघाट और डोम बोरियर के बीच खेला गया. डोम बोरियर ने 123 रन बनाए. उसका पीछा करते हुए सरकाघाट की टीम 119 ही रन बना सकी.

चौथा क्वार्टर फाइनल भरेड़ी और टिकरी के बीच मैच खेला गया. इसमें भरेड़ी 90 रन बनाए और उनका पीछा करते हुए टिकरी की टीम 89 रन ही बना पाई.

पहला सेमीफाइनल हुआ चोलथरा और डोम बोरियर के बीच

वहीं, प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल चोलथरा और डोम बोरियर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करती हुई डोम बोरियर ने 15 ओबरों में 151 रन बनाए. उनका पीछा करते हुऐ चोलथरा की टीम 110 पर ढेर हो गई. दूसरा सेमीफाइनल मैच बैरी ब्रह्मणा और भरेड़ी के बीच खेला गया, जिसमें बैरी ब्रह्मणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए उनका पीछा करते हुए भरेड़ी की टीम 100 रन पर ढेर हो गई.

फाइनल मैच बैरी ब्रह्मणा और डोम बोरियर के बीच खेला गया. बैरी ब्राह्मणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 90 रन बना पाई. उनका पीछा करते हुऐ 9 ओवरों में दो विकेट गवांकर 91 रन बनाकर फाइनल अपने नाम कर लिया.

मैच ऑफ द सीरीज मिला अरुण कुमार को

प्रतियोगिता के फाइनल का मैन ऑफ द मैच लदरौर के लक्की को दिया गया. मैच ऑफ द सीरीज अरुण कुमार बैरी ब्राह्मणा को दिया गया. विजेता टीम को 31 हजार रुपये उपविजेता को 21 हजार और ट्रॉफी दी गई.

ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details