हमीरपुर:आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर परिषद हमीरपुर ने प्रचार संबंधित सभी बैनर और पोस्टर शहर से हटा दिए हैं. निर्वाचन अधिकारी ने नगर परिषद हमीरपुर में चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
प्रचार संबंधित सभी बैनर और पोस्टर हटा दिए गए
नगर परिषद हमीरपुर के लिए एसडीएम डॉ. चिरंजीलाल चौहान को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. नगर परिषद हमीरपुर के निवर्तमान उपाध्यक्ष दीप बजाज ने कहा कि प्रचार संबंधित सभी बैनर और पोस्टर हटा दी गए हैं ताकि किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन ना हो. उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार नगर परिषद ने इस कार्य को किया है.
नगर परिषद और नगर पंचायतों में 10 जनवरी को चुनाव प्रस्तावित
बता दें कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वाले सभी बैनर पोस्टर इत्यादि हटाने के निर्देश निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए जाते हैं. जिसके तहत यह कार्रवाई हर नगर परिषद के क्षेत्र में हमीरपुर जिला में की जा रही है. जिला में दो नगर परिषद और दो नगर पंचायतों में 10 जनवरी को चुनाव प्रस्तावित है. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद हैं, जिनमें हमीरपुर और सुजानपुर शामिल हैं. इसके अलावा जिले में दो नगर पंचायतें हैं जिनमें नादौन और भोटा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःकृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरीन्द्र कुमार चौधरी ने एनसीसी इकाई का वेबपेज लॉन्च किया
ये भी पढ़ें:अटल टनल बनने से लाहौल घाटी में शीतकालीन खेलों को मिलेगा बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के अवसर