हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे. जनकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद अनुराग ठाकुर यहां जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक में शामिल होंगे.
इस दिन हमीरपुर आएंगे अनुराग ठाकुर, विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक में होंगे शामिल - शनिवार को हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे. शनिवार को अनुराग ठाकुर जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक में शामिल होंगे.
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बैठक के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि अनुराग की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. अनुराग ठाकुर का रात्रि विश्राम समीरपुर में होगा. रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद अनुराग ठाकुर पालमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें: 28 दिसंबर को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा