हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम धूमल के बैठक में नदारद रहने का कारण भी बताया, सुरेश चंदेल पर भी दी प्रतिक्रिया

Anurag Thakur on Congress: जिस पेड़ पर फल होते हैं उस पर ही पत्थर मारे जाते हैं. यह बयान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया है. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के सवालों और बयानों पर पलटवार किया है कि जिसमें भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा के हमीरपुर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नदारद रहने को लेकर भाजपा की गुटबाजी करार दिया गया था.

Anurag Thakur on Congress
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Oct 4, 2022, 6:45 PM IST

हमीरपुर: जिस पेड़ पर फल होते हैं उस पर ही पत्थर मारे जाते हैं. कांग्रेस नेताओं के हिमाचल में लगातार जुबानी हमलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बयान दिया है. हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के सवालों और बयानों पर पलटवार किया है कि जिसमें भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा के हमीरपुर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नदारद रहने को लेकर भाजपा की गुटबाजी करार दिया गया था.

सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur on Congress) ने कहा कि निजी कार्य और पारिवारिक कार्य के चलते बैठक में शामिल नहीं हो पाए. इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के बड़े भाई आईसीयू में थे जिस वजह से वह बैठक में नहीं आ पाए. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. पारिवारिक कार्य किसी को भी हो सकता है. पिछले पांच साल से धूमल पूरी तरह से बूथ स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. एक बैठक में जाने से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है और न ही पार्टी के लिए कोई ऐसी बात है. जिन लोगों के पास मुद्दा नहीं है वह इस पर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, पूर्व सांसद सुरेश के भाजपा में (Suresh Chandel after joins bjp) शामिल होने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यशैली को देखकर कर बड़े-बडे़ नेता पार्टी में शामिल हो रहे है. उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी. कांग्रेस नेताओं के हिमाचल में उन पर लगातार जुबानी हमलों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस पेड़ पर फल लगते हैं उस पर पत्थर मारे जाते हैं. कांग्रेसी नेता कुछ न कुछ देखकर हमले करते हैं. दरअसल छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री लगातार अनुराग ठाकुर को सार्वजनिक मंचों से घेर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के इन बयानों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह विपक्ष के लोगों की हताशा है. प्रदेश की जनता जानती है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अथाह विकास किया है. कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है और उनके पास आरोप लगाने का ही विकल्प है.

ये भी पढ़ें-कल मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी : कुल्लू में मनाएंगे दशहरा, बिलासपुर से देंगे 3650 करोड़ की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details