हमीरपुर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत छोड़ने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, उन्हें भारत जोड़ने की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. भारत बहुत मजबूत है. जिन अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत पर राज किया आज भारत उनसे आगे निकल (Anurag Thakur Target Rahul Gandhi) गया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी गुलामी की मानसिकता से अभी तक बाहर नहीं निकल नहीं पाई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर दौरे के दौरान यह बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ने की बात तो बड़ी दूर की है लेकिन कांग्रेस पहले अपने परिवार और कुनबे को बचा लें. केंद्रीय मंत्री सुजानपुर में प्रगतिशील हिमाचल समारोह में हिस्सा (Anurag Thakur in Sujanpur) लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया है जिसमें सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप भाजपा सरकार पर लगाए गए हैं.