हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPBOSE 12th Result: भोरंज के अंकुश शर्मा ने 5वीं और शगुन वर्मा ने हासिल की 10वीं रैंक - अंकुश शर्मा

उपमंडल भोरंज के न्यू इरा पब्लिक स्कूल परोल के अंकुश शर्मा और शगुन वर्मा ने मेरिट में आकर जिला का नाम रोशन किया है. अंकुश शर्मा ने विज्ञान विषय में पांच वीं और शगुन वर्मा ने भी विज्ञान विषय में 10वीं रैंक हासिल की है.

Ankush Sharma and Shagun Verma
अंकुश शर्मा और शगुन वर्मा

By

Published : Jun 18, 2020, 9:23 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के न्यू इरा पब्लिक स्कूल परोल के अंकुश शर्मा ने विज्ञान विषय में 5वीं और शगुन वर्मा ने भी विज्ञान विषय में 10वीं रैंक हासिल करके जिला का नाम रोशन किया है.

अंकुश शर्मा ने बताया कि वो अपने माता-पिता के साथ गांव चमनेड में रहते हैं और 12 वीं की परीक्षा के लिए उन्होंने आठ से नौ घंटे तक पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि 500 में से उन्होंने 493 अंक हासिल करके 98.6 प्रतिशत प्राप्त किए हैं.

अंकुश शर्मा ने बताया कि उनके पापा विश्वनाथ शर्मा भूतपूर्व सैनिक हैं और मां विद्या देवी हाउस वाइफ हैं. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पिता, माता और शिक्षकों को दिया है. उन्होंने बताया कि वो NDA में जाना चाहते हैं, जिसके लिए वो तैयारी भी कर रहे हैं.

वीडियो

शगुन वर्मा ने बताया कि वो अपने माता-पिता के साथ भरेड़ी में रहती है और उन्होंने 12 वीं कक्षा की तैयारी के लिए 6 से 7 घंटे पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि 500 में से उन्होंने 488 अंक हासिल कर 97.6 प्रतिशत प्राप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें:नाहन की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, ETV भारत से बातचीत में बोली मेघा: IAS बनकर करूंगी देश सेवा

शगुन वर्मा ने बताया कि उनके पिता राजीव कुमार दुकानदार है, जबकि मां सुनीता वर्मा हाउस वाइफ है. शगुन बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. इसके अलावा न्यू इरा पब्लिक स्कूल परोल के स्कूल प्रधानाचार्य अमित ठाकुर व सभी अध्यपकों ने दोनों छात्रों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details