हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CBSE 10th रिजल्ट: टॉपर बनी अनाहिता शर्मा, 500 में से हासिल किए 496 अंक - सीबीएसई हिमाचल टॉपर

जिला के हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 99.1 फीसदी अंक लाकर राज्य में पहला स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है.

Anahita Sharma
अनाहिता शर्मा

By

Published : Jul 16, 2020, 10:40 AM IST

हमीरपुर: सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणामों में जिला के हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने प्रदेश भर में टॉप किया है. हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने 99.1 फीसदी अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं वंशिका कंवर ने 95.5 फीसदी अंक लेकर दूसरा और रिद्धिम शर्मा ने 94.33 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप ने सभी बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी,क्योंकि डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा.

हिमाचल में सीबीएसई का कुल परिणाम 96.92 फीसदी रहा है. हिमाचल से 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8,686 छात्र और 6560 छात्राएं बैठी थी. इसमें से 8,338 छात्रों ने ओर 6,438 छात्राओं ने यह परीक्षा उतीर्ण की है. लड़कों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 95.99 फीसदी रहा है जबकि लड़कियों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 98.14 फीसदी रहा है.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 15,282 छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें से 8,706 छात्र और 6,576 छात्राएं शामिल थीं. इसमें से 15,246 छात्र परीक्षा में एपीयर हुए और इसमें से 14,776 छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.

प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम सबसे बेहतर

प्रदेश में अगर बात की जाए तो सीबीएसई स्कूलों में से जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों का कुल परिणाम 99.74 फीसदी रहा है.

केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के पास प्रतिशतता रही 99.60 फीसदी

जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल के बाद केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है और केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के पास प्रतिशतता 99.60 फीसदी रही है.

इसके अलावा इंडिपेंडेंट स्कूलों की पास प्रतिशतता 96.67 फीसदी और सिटीएसए स्कूलों के छात्रों की पास प्रतिशतता का आकंड़ा 94.84 फीसदी रहा है. वहीं, पंचकूला रीजन की बात की जाए तो इस परिणाम में हिमाचल हरियाणा आगे रहा है.

ये भी पढ़ें: 'शक्तियों का प्रयोग नहीं कर पा रहे पंचायत प्रतिनिधि, लगाने पड़ते हैं अधिकारियों के चक्कर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details