हमीरपुर: सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणामों में जिला के हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने प्रदेश भर में टॉप किया है. हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने 99.1 फीसदी अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं वंशिका कंवर ने 95.5 फीसदी अंक लेकर दूसरा और रिद्धिम शर्मा ने 94.33 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप ने सभी बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी,क्योंकि डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा.
हिमाचल में सीबीएसई का कुल परिणाम 96.92 फीसदी रहा है. हिमाचल से 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8,686 छात्र और 6560 छात्राएं बैठी थी. इसमें से 8,338 छात्रों ने ओर 6,438 छात्राओं ने यह परीक्षा उतीर्ण की है. लड़कों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 95.99 फीसदी रहा है जबकि लड़कियों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 98.14 फीसदी रहा है.
हिमाचल प्रदेश से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 15,282 छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें से 8,706 छात्र और 6,576 छात्राएं शामिल थीं. इसमें से 15,246 छात्र परीक्षा में एपीयर हुए और इसमें से 14,776 छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.
प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम सबसे बेहतर