हमीरपुर: नेताओं की घोषणाएं विभागों और अधिकारियों पर किस कदर भारी पड़ती है, इसका उदाहरण इन दिनों वन विभाग हमीरपुर (forest department hamirpur) में देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों प्रदेश में भाजपा सरकार के नेताओं ने यह घोषणा की कि हर वार्ड में 51 पौधे पौधरोपण के लिए वितरित किए जाएंगे. प्रदेश भर में विभाग का प्लांटेशन सीजन चल रहा था और इसके लिए टारगेट भी हर जिले में तय कर लिए गए थे. इस बीच सरकार की इस घोषणा से इन टारगेट से अलग हर पंचायत के हर वार्ड को 51 पौधे देने के लिए अधिकारियों में माथापच्ची शुरू हो गई.
हमीरपुर जिले में घोषणा को पूरी करने के लिए अगले साल के लिए रखे गए पौधों को भी पौधरोपण के लिए इसी साल वितरित कर दिया गया है. लगभग 50,000 पौधे वितरित किए जा चुके हैं और 23 हजार के लगभग अभी वितरित किए जाने बाकी हैं. दरअसल प्लांटेशन सीजन में 280 हेक्टेयर जमीन पर पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसका 80 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है जबकि 20 फीसदी कार्य अभी बाकी है. ऐसे में नेताओं की घोषणाएं विभाग पर इस कदर भारी पड़ रही है कि अगले साल के स्टॉक में भी अधिकारियों को हाथ डालना पड़ा है.