हमीरपुर: जिला हमीरपुर में जिला परिषद भवन के सभागार में प्रदेश को रासायनिक खेती मुक्त बनाने के लिए कृषि विभाग ने एक कार्यशाला का आयोजन किया. यह कार्यशाला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण हमीरपुर ने आयोजित की जिसका नाम आत्मा रखा गया था. इस एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की.
हमीरपुर में कृषि विभाग की अनूठी पहल, किसानों को बताए प्राकृतिक खेती के फायदे - workshop for organic farming in Hamirpur
हमीरपुर में कृषि विभाग ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें किसानों को रासायनिक खेती छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाने का आग्रह किया गया.
वहीं, इस कार्यक्रम में कृषि विभाग हमीरपुर के परियोजना निदेशक विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस वर्कशॉप में विभिन्न पंचायतों के प्रधान ब्लॉक समिति के सदस्य और जिला परिषद के सदस्यों सहित जिला के किसानों ने भाग लिया. इस कार्यशाला के माध्यम से रासायनिक खेती को छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाने का आग्रह किया गया.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि कार्यशाला में प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए आए हुए सदस्यों से आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक करेंगे.