हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि के मंदिरों और घरों में जल रहा मिलावटी धूप, अधिकारियों के पास नहीं कोई जवाब - देवभूमि के मंदिर

हमीरपुर के बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के मंदिर में मिलावटी धूप को ही जलाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एलर्जी समेत अन्य कई परेशानियां सामने आई है.

Adulterated incense being used in Baba Balaknath Temple

By

Published : Oct 20, 2019, 2:36 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के मंदिर में मिलावटी धूप को ही जलाया जा रहा है. इस धूप से लोग घातक बीमारियों का शिकार बन सकते हैं. जिला परिषद हमीरपुर के त्रैमासिक मासिक हाउस में इस विषय पर चर्चा में विभाग के अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं था.

बता दें कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में वर्ष 2010 से धूप बनाने की मशीन खराब है. वर्षों से इस मशीन में बनने वाले धूप को ही बालक नाथ के दरबार में जलाया जाता था लेकिन जब मशीन खराब होने के बाद बाजार से ही धूप खरीदा जा रहा है. इस गंभीर समस्या पर चर्चा के दौरान अधिकारी दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी थोपते नजर आए.

वीडियो.

श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एलर्जी समेत अन्य कई परेशानियां सामने आई है जिसकी शिकायतें जिला परिषद तक पहुंची और इसकी चर्चा भी हाउस में हुई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला पाया है. वहीं, जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस मामले में डीसी हमीरपुर से बात कर जल्द ही बाबा बालक नाथ दियोट सिद्ध मंदिर में धूप बनाने वाली मशीन को ठीक करवाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details