सुजानपुर:कोरोना संक्रमण के चलते हमीरपुर जिला सहित सुजानपुर में निगरानी बढ़ाई गई है. घरों में छिप कर बैठे ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने वालों को उजागर करने के लिए 537 टीम घर-घर दस्तक दे रही है. कोरोना 'एक्टिव केस फाइंडिग' अभियान के तहत 9 अप्रैल तक 537 टीमों के 1175 सदस्य कोरोना बीमारी के लक्षणों और सावधानियों की जानकारी लोगों को दे रही है.
एक्टिव केस फाइंडिग अभियान के तहत फार्म भरने के बाद ऑनलाइन ऐप पर भी पूरी जानकारी को भरा जा रहा है. वहीं, घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किए जाने पर लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.
स्वास्थ्य विभाग की फार्मासिस्ट सपना कुमारी ने बताया कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से आए हुए हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि कोरोना बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
आशा वर्कर अर्चना देवी ने बताया कि सभी लोगों के फार्म भर कर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इस जानकारी को ऑनलाइन भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी से कैसे बचना है इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री के आह्वान पर चंबावासियों ने दीपक जलाकर दिया एकता का संदेश