हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई ने शुक्रवार को गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नियमित स्टाफ नियुक्त करने की मांग उठाई और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को लेकर हो रही राजनीति के खिलाफ भी आवाज बुलंद की.
विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की लंबित मांगों को लेकर किया गया है. पिछले लंबे समय से तकनीकी विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग में नियमित नियुक्तियां नहीं की गई हैं. इस मांग को लगभग 2 साल से उठाया जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसे लेकर एबीवीपी ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
एबीवीप का कहना है कि प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द स्थाई नियुक्तियां करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि आज यह धरना फिलहाल जिला स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन यदि इन मांगों को पूरा न किया गया तो प्रदेश स्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एचपीटीयू की मांगों को लेकर अब विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.