भोरंजः उपमंडल भोरंज की कड़ोहता गांव आरूषि कतना ने ब्लॉक स्तर पर हुए बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तर के लिये अपना चयन करवाया है.
डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरूषि ने सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोहा मनवाते हुए अपना चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये करवा लिया है. इससे स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों में खुशी माहौल है.
बिलासपुर में हुए जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में आरूषि ने बेबाकी से प्रश्नों के उत्तरों से जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना चयन करवाने में कामयाबी हासिल की है.
आरूषि कतना ने बताया कि सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट तैयार करने से पहले कोरोना महामारी के कारण गुगल मीट के माध्यम से भोरंज ब्लॉक के कड़ोहता, लदरौर व मुंडखर गांव के करीब 126 घरों का सर्वे करके प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के बारे में लोगों से जानकारी एकत्रित की गई है.