हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट पर कड़ोहता की आरूषि का राज्य बाल विज्ञान प्रतियोगिता के लिये हुआ चयन

By

Published : Dec 27, 2020, 1:12 PM IST

डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरूषि ने सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोहा मनवाते हुए अपना चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये करवा लिया है. इससे स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों में खुशी माहौल है.

Aarushi Katna of Kadohata was selected for  State Children's Science Competition
आरूषि कतना

भोरंजः उपमंडल भोरंज की कड़ोहता गांव आरूषि कतना ने ब्लॉक स्तर पर हुए बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तर के लिये अपना चयन करवाया है.

डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरूषि ने सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोहा मनवाते हुए अपना चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये करवा लिया है. इससे स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों में खुशी माहौल है.

बिलासपुर में हुए जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में आरूषि ने बेबाकी से प्रश्नों के उत्तरों से जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना चयन करवाने में कामयाबी हासिल की है.

आरूषि कतना ने बताया कि सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट तैयार करने से पहले कोरोना महामारी के कारण गुगल मीट के माध्यम से भोरंज ब्लॉक के कड़ोहता, लदरौर व मुंडखर गांव के करीब 126 घरों का सर्वे करके प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के बारे में लोगों से जानकारी एकत्रित की गई है.

64 परिवार का कहना सौर ऊर्जा महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि इस सर्वें में पाया गया है कि 61 परिवार अलग-अलग प्रकार से सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें से दस परिवार सोलर कुक, 37 परिवार सोलर पैनल तथा 24 परिवार अन्य प्रकार की सौर ऊर्जा में प्रयोग में लगे हुए हैं. सर्वे में यह भी पाया गया कि 54 परिवार सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में अनभिज्ञ है तथा 64 परिवार ने कहा कि सौर ऊर्जा हमारे लिये महत्वपूर्ण है.

लोगों किया जागरूक

केवल चार ही परिवारों ने यह कहा कि सौर ऊर्जा नहीं है. आरूषि ने ग्रामीणों को सौर ऊर्जा के गुणों, महत्व और अवगुणों से भी जागरूक करते हुए लोगों के प्राकृतिक संसाधनों जैसे सौर ऊर्जा से लाभ लेने के लिये जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details