हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. महिला ने गुरुवार को दिन के समय यह खौफनाक कदम उठाया. बताया जा रहा है कि महिला तनाव में थी और दवाइयों का सेवन भी किया करती थी. महिला ने यह कदम तब उठाया जब उसका पति घर से बाहर था. इस दौरान महिला ने घर के कमरे में (Suicide in Hamirpur) ही छत से फंदा लगा लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर एक की 70 वर्षीय महिला ने गुरुवार को दिन के समय फंदा लगा लिया. महिला (Woman commits suicide in Krishnanagar) के दो बेटे तथा दो बहुएं हैं. बेटे व बहुएं नौकरी करते हैं. महिला का पति गुरुवार को घर से कहीं बाहर गया हुआ था. महिला ने इस दौरान घर पर यह खौफनाक कदम उठा लिया.