हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Suicide in Hamirpur: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, डिप्रेशन की शिकार थी मृतका - कृष्णानगर में महिला ने की आत्महत्या

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला तनाव में थी और (Suicide in Hamirpur) दवाइयों का सेवन भी किया करती थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Suicide in Hamirpur
Suicide in Hamirpur: महिला ने फंदा लगाकर दी जान

By

Published : Feb 10, 2022, 9:03 PM IST

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. महिला ने गुरुवार को दिन के समय यह खौफनाक कदम उठाया. बताया जा रहा है कि महिला तनाव में थी और दवाइयों का सेवन भी किया करती थी. महिला ने यह कदम तब उठाया जब उसका पति घर से बाहर था. इस दौरान महिला ने घर के कमरे में (Suicide in Hamirpur) ही छत से फंदा लगा लिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर एक की 70 वर्षीय महिला ने गुरुवार को दिन के समय फंदा लगा लिया. महिला (Woman commits suicide in Krishnanagar) के दो बेटे तथा दो बहुएं हैं. बेटे व बहुएं नौकरी करते हैं. महिला का पति गुरुवार को घर से कहीं बाहर गया हुआ था. महिला ने इस दौरान घर पर यह खौफनाक कदम उठा लिया.

बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन की शिकार थी और दवाइयों का सेवन भी करती थी. हो सकता है कि तनाव में ही महिला ने यह कदम उठाया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि महिला ने फंदा लगाकर जान दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा के शहीद राकेश कपूर जो पीछे छोड़ गए 5 माह का बेटा, अधूरी रह गई ये इच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details