हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुधवार को हमीरपुर से भेजे गए 63 सैंपल, 44 की रिपोर्ट नेगेटिव, 19 की रिपोर्ट का इंतजार - dc hamirpur on corona virus

कोरोना वायरस की जांच के लिए बुधवार को हमीरपुर से कुल 63 सैंपल जांच के लिए राजकीय मेडीकल कॉलेज टांडा भेजे गए. इनमें से 44 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 19 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

corona positive in hamirpur
corona positive in hamirpur

By

Published : Apr 15, 2020, 10:11 PM IST

हमीरपुरःकोरोना वायरस को लेकर जिला हमीरपुर में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बुधवार को हमीरपुर से 63 सैंपल जांच के लिए राजकीय मेडीकल कॉलेज टांडा भेजे गए. इनमें से 44 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 19 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा कर जिला में लौटे कुल 295 व्यक्तियों में से 249 ने अपनी निगरानी समय को पूरा कर लिया है. वहीं, 39 अभी भी निगरानी में हैं, जबकि सात लोग जिला से बाहर प्रवास पर जा चुके हैं. जिला में स्थापित विभिन्न क्वारंटाइन सुविधा स्थलों में (स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त) अभी तक 59 व्यक्ति रखे गए हैं और स्वास्थ्य कर्मी इनकी लगातार देखभाल कर रहे हैं.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा व सोलन के प्रतिरोधी (बफर) शिविरों में 14 दिन की समय को पूरा करने वाले करीब 141 व्यक्तियों को अभी तक जिला में लाया गया है. इन सभी को आगामी 14 दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहना होगा और इस बारे में दिए गए दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा.

हरिकेश मिणा ने कहा कि हमीरपुर में प्रवेश करने वालों की सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी छह बैरियर पर कड़ी निगरानी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. इनमें जाहू, ऊखली, बड़सर, नादौन और सुजानपुर सीमावर्ती बैरियर पर इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details