हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 42 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - हमीरपुर अस्पताल

जिला की करेर पचांयत के धनसुई गांव में 42 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि मौत खून की उल्टी होने की वजह से हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 14, 2019, 3:28 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:57 AM IST

हमीरपुर: जिला की करेर पचांयत के धनसुई गांव में 42 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतकी की पहचान पवन शर्मा के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पवन शर्मा फ्रुट व हलवाई का काम करता था. जब वो रात के 10 बजे अपनें दोनो बच्चों के साथ घर गया तो खाना खाने से मना कर दिया और परिजनों से कहा की मेरी छाती में तेज दर्द हो रहा है. पवन की बिगड़ती हालत को देखकर परिवार के सदस्य उसे बडसर निजी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां इलाज न मिलने के कारण उसे सिविल हॉस्पिटल बडसर लाया गया. पवन की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हमीरपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते मे जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस चौकी प्रभारी सुखदेव सिहं ने बताया कि पवन शर्मा की मौत खून की उल्टी होने से हुई है. इसके अलवा उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजनो को सौप दिया गया है.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेंगा. इसके अलवा उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details