हमीरपुर: जिला की करेर पचांयत के धनसुई गांव में 42 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतकी की पहचान पवन शर्मा के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पवन शर्मा फ्रुट व हलवाई का काम करता था. जब वो रात के 10 बजे अपनें दोनो बच्चों के साथ घर गया तो खाना खाने से मना कर दिया और परिजनों से कहा की मेरी छाती में तेज दर्द हो रहा है. पवन की बिगड़ती हालत को देखकर परिवार के सदस्य उसे बडसर निजी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां इलाज न मिलने के कारण उसे सिविल हॉस्पिटल बडसर लाया गया. पवन की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हमीरपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते मे जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया.