हमीरपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर के स्टूडेंट्स का चयन नामी पांच सितारा होटल और हॉस्पिटैलिटी कंपनी के लिए हुआ है. हिमाचल में जिला शिमला के बाद हमीरपुर स्थित इस आईएचएम से निकले छात्र अब नामी होटलों में अपनी पहचान बनाने लगे हैं. कोरोना महामारी के बावजूद इस संस्थान के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के 96 में से 28 विद्यार्थियों का पांच सितारा होटल्स के लिए पढ़ाई के दौरान ही चयन हो गया है. इसके अलावा 52 स्टूडेंट ऐसे हैं जो इंटरव्यू के फाइनल राउंड में हैं और उनका चयन भी लगभग तय है.
संस्थान के एचओडी पुनीत बंटा ने बताया कि होटल ताज यशवंतपुर, होटल हिलटन, होटल हयात, होटल रेडिसन, होटल ली मैरिडियन, आईटीसी ग्रुप ऑफ होटल, लैमन ट्री होटल, क्लब महिंद्रा होटल, लीला पैलेस होटल, द ताज होटल, देवयानी इंटरनेशनल होटल, सेवन सीज होटल, जियो वर्ल्ड हॉस्पिटैलिटी, वर्मन हॉस्पिटैलिटी, हल्दी राम और जेडब्लयू मैरिट होटल जैसे प्रतिष्ठित होटलों ने आईएचएम हमीरपुर के विद्यार्थियों को नौकरियां दी हैं. आगामी कुछ दिनों में इन नामी पांच तारा होटल ग्रुप संस्थान में विद्यार्थियों को नौकरी का मौका देंगे.
10 साल में 400 से अधिक स्टूडेंट का नामी संस्थाओं में चयन- होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर (institute of hotel management hamirpur) अपने एक दशक से अधिक के सफर के दौरान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार हो चुका है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. आईएचएम हमीरपुर उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ हिमाचल का एकमात्र संस्थान है. वर्ष 2013 से आज तक इस संस्थान से बीएससी डिग्री के लगभग 700 युवा क्राफ्ट कोर्स और डिप्लोमा के लगभग 400 युवा देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी पहचान बना चुके हैं. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को हर तरह से योग्य बनाने की दिशा में यह संस्थान बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.