हमीरपुरःजिला हमीरपुर में 16 जनवरी को कुल 260 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पहले चरण में यह टीकाकरण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और बड़सर व नादौन सिविल अस्पतालों में होगा.
ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां पर कोरोना वैक्सीन सेंटर बाकायदा स्थापित किया गया है. इस सेंटर में कोरोना वैक्सीन के दो ड्राई रन भी किए जा चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रधानाचार्य डॉ. रितू शीतक ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहले चलण में कुल 100 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा.
वहीं, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री का कहना है कि ड्राई रन के दौरान जो कमियां देखने को मिली हैं, उन कमियों को पूरा किया गया है. कुल 100 लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में टीकाकरण होगा. इसके अलावा हमीरपुर जिला में बड़सर और नादौन में 160 लोगों को टीका लगाया जायेगा.
टिकाकरण के बाद भी सावधानियों बरतना जरूरी
कोविड-19 वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है. वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में संबंधित व्यक्ति को लगाई जाएगी और इसके 14 दिनों के बाद उसमें विषाणु (वायरस) के विरुद्ध प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो सकेगी. इस 42 दिन की अवधि के दौरान और उसके बाद भी वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को निश्चित दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन जैसी सावधानियां अपनानी होंगी.
ये भी पढ़ें-सिरमौर में 40 सैंटरों पर सप्ताह भर में लगेगी कोरोना वैक्सीन, शनिवार को होगी लाॅन्चिंग