हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में कोरोना के 16 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 70 - कोरोना केस हिमाचल

हमीरपुर में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले आने से जिला में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 70 हो गई है. हालांकि, 111 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in hamirpur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 22, 2020, 9:42 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रविवार देर रात कोरोना के एक साथ 16 नए मामले आए हैं. नए कोरोना संक्रमितों में चिकित्सा खंड भोरंज के तीन, बड़सर के तीन, टौणीदेवी के पांच और नादौन के पांच मामले सामने आए हैं.

हमीरपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है. जिला में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों के 16 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि जिला में 19 जून को कोरोना संक्रमितों के 14 मामले सामने आए थे. वहीं, 20 जून को 11 मामले सामने आए थे. रविवार को सामने आए 16 नए मामलों के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 182 पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए कुछ लोग संस्थागत क्वारंटाइन में थे तो कुछ मरीजों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था. नए मामले आने से जिला में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 70 हो गई है. हालांकि, 111 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. पूर्व में दिल्ली से लौटे एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.

हालांकि, देर रात रिपोर्ट आने के कारण कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इन कोरोना संक्रमितों की जानकारी जुटाने और इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने में थोड़ी परेशानी हुई. उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने मामले की पुष्टि कर बताया कि रविवार रात को कोरोना संक्रमितों के 16 नए मामले सामने आए हैं.

बता दें कि प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. राज्य में अब तक 53,125 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,888 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 33,237 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 62,580 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ें:गांधीग्राम में चल रहा अवैध नशा मुक्ति केंद्र, पुलिस कर रही जांच


ABOUT THE AUTHOR

...view details