हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'एक बीघा योजना' से जुड़ेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, मिलेगा ये लाभ - MANREGA

प्रदेश सरकार द्वारा एक महीना पहले शुरू की गई एक बीघा योजना के तहत सभी पंचायतों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम मांगे गए हैं. इस योजना के तहत एक महिला या ऐसा परिवार जिसके पास 1 बीघा जमीन है. उसमें वो सब्जियां और फल उगाकर किचन गार्डन तैयार कर सकती हैं.

HAMIRPUR
हमीरपुर

By

Published : Jul 17, 2020, 12:31 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीघा योजना के तहत प्रदेश की सभी पंचायतों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम मांगे गए हैं. इस योजना के तहत ऐसा परिवार जिसके पास 1 बीघा जमीन हो वह उसमें सब्जियां और फल उगाकर किचन गार्डन तैयार कर सकता है.

प्रदेश सरकार ने 1 महीने पहले एक बीघा योजना की शुरुआत की थी. इसका शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया. योजना के तहत मनरेगा को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. योजना के तहत प्रदेश की विभिन्न पंचायतों से 5000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करीब डेढ़ लाख महिलाएं शामिल होंगी.

वीडियो

जाहू पंचायत प्रधान राजू ने बताया कि एक बीघा योजना के तहत भरे जाने वाले फॉर्म पंचायत में उपलब्ध हैं और जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है. वह फॉर्म भरकर पंचायत कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहाड़ी भूमि को समतल करना, पानी को चैनलाइज करना, वर्मी कंपोस्ट किट स्थापित करना, पौधे और बीज खरीदने के लिए अनुदान देना शामिल है.

पंचायत प्रधान ने बताया कि पंचायत के लोगों से इस योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं और पंचायत सचिवों को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिला सदस्य को 1 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि योजना में पात्रता के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में श्रीखंड यात्रा हुई निलंबित, DC ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details