धर्मशाला:राष्ट्रीय कृषि सतत मिशन योजना के तहत 29 विभिन्न लाभार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने 11 लाख 40 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित किये.
सुलह विधानसभा क्षेत्र के अक्षैणा में विकास खण्ड सुलाह और भवारना के लाभार्थियों को देसी गाय, वर्मी कम्पोस्ट के पिट वाटर पंप, पावर वीडर, ट्रैक्टर और गौशाला को पक्का इत्यादि करने के लिये सहायता उपलब्ध करवाई गई.
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और लगभग 70 प्रतिशत आबादी की आर्थिकी कृषि पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को समृद्ध और स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पारमार ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए दर्जनों योजनाएं चला रही है. जिनका सीधा लाभ किसानों को पहुंच रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान समृद्धि योजना में किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की लागत को कम करने और आय को दोगुणा करने के लिए प्रदेश में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है.