कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में लोगों ने विरोध के सुर उठाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को आस-पास के लोगों सहित दुकानदारों ने गग्गल बाजार में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
गग्गल एयरपोर्ट संघर्ष समिति के प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि अगर सरकार को हवाई अड्डे का विस्तार करना है तो मांझी खंड के पास तक ही करे, क्योंकि इससे आगे विस्तार करने से हजारों परिवार उजड़ जाएंगे और किसान भूमिहीन हो जाएंगे. इसी बीच महिलाओं ने चेतावनी दी कि एयरपोर्ट मामले में अगर उनकी मांग को नजर अंदाज किया गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई तो वो आत्मदाह करने को भी तैयार हैं.