धर्मशालाः जिला कांगड़ा के ठाकुरद्वारा के घमाला गांव में एक 65 वर्षीय सास अपनी कोरोना संक्रमित बहू के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाई गई है. उसे उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं, किर्गिजस्तान से कांगड़ा लौटी एक 22 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
युवती देहरा उपमंडल के सनौट गांव की रहने वाली है. प्रशासन ने उसे संस्थागत क्वारंटाइन किया था. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. वहीं, जिला कांगड़ा में वीरवार को एक 58 वर्षीय महीला ने कोरोना से जंग जीत ली है. वह उपमंडल नगरोटा बगवां के सेराथाना गांव की रहने वाली है.
कोविड केयर सेंटर डाढ़ में इसका उपचार चल रहा था. सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया है. साथ ही सात दिनों तक घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जिला में कुल 280 मामले हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात की जाए तो 108 एक्टिव केस हैं और 168 लोग ठीक हो चुके हैं. दो लोगों की कोरोना से अब तक कांगड़ा में मौत हो चुकी है.