धर्मशाला: जिला के विभिन्न विकास खंडों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. जिला परिषद सभागार धर्मशाला में शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में धर्मशाला विकास खंड की 10 पंचायतों से 80 प्रतिनिधि प्रशिक्षण भाग ले रहे हैं.
इसके अलावा रैत, कांगड़ा व नगरोटा बगवां विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों को भी जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, अन्य विकास खंडों की पंचायतों को बीडीओ कार्यालय सहित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी.
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण
जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए निर्णय अनुसार नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार ने 6 माह के भीतर पंचायत प्रतिनिधियों को बेसिक प्रशिक्षण देने की बात कही है.
डीसी ने किया प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
सोमवार को जिला परिषद सभागार में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया है, जो कि आगामी 6 दिनों तक चलेगा. जिला के विभिन्न विकास खंडों में ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों को लेकर बेसिक जानकारियां दी जाएंगी.
वित्तीय नियमों को लेकर पूरी जानकारी
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए विभिन्न मदों के तहत वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाती है. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को बजट खर्च करने के लिए वित्तीय नियमों को लेकर पूरी तरह से सजग रहना चाहिए.
पंचायती राज से जुड़े विभागों के संबंध में दी जा रही जानकारी
जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायती राज से जुड़े विभागों के संबंध में भी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को संबंधित विभागों के माध्यम से दी जाएंगी. जिसमें आईसीडीएस, वेल्फयर, जल शक्ति, उद्यान व कृषि, पुलिस, ज्यूडिशयरी विभाग की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:पंचायतों में जल्द शुरू होंगे पंचायत सचिवालय, केंद्र से 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी