हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में ट्रैफिक पुलिस ने 6 सरकारी गाड़ियों के काटे चालान - डीसी कांगड़ा

धर्मशाला में बैठक में भाग लेने आए अधिकारियों के वाहन यहां-वहां पार्क किए गए थे, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने आइडल पार्किंग में खड़े छह सरकारी व निजी वाहनों के चालान काटे गए.

Ideal parking in Dharamshala

By

Published : Sep 5, 2019, 11:45 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में आइडल पार्किंग में सरकारी व निजी वाहनों के चालान काटे गए हैं. दरअसल धर्मशाला के डीआरडीए सभागार धर्मशाला में डीसी कांगड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था.

बता दें कि इस बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों सहित विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम मौजूद थे. बैठक में भाग लेने आए अधिकारियों के वाहन यहां-वहां पार्क किए गए थे, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने आइडल पार्किंग में खड़े छह सरकारी व निजी वाहनों के चालान काटे गए. ट्रैफिक पुलिस ने काटे गए चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया है.

जिला मुख्यालय होने की वजह से रोज जिला भर के लोग यहां आते हैं. गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह ट्रैफिक जाम हो जाता है. वहीं, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि डीआरडीए के बाहर जिन वाहनों की आइडल पार्किंग की गई थी, उन वाहनों के ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details