हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वाली में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड की बैठक, नगर पंचायत को डिनोटिफाइड करने की मांग - कांगड़ा न्यूज

उपमंडल जवाली में 'टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड' की बैठक में लोगों ने नगर पंचायत को डिनोटिफाइड करने की मांग उठाई. साथ ही नगर पंचायत जवाली को पूरा स्टाफ मुहैया करवाने की मांग भी की.

Town and Country Planning Board meeting in Jawali
जवाली पहुंचे वन मंत्री

By

Published : Feb 22, 2020, 5:23 PM IST

कांगड़ाः मिनी सचिवालय ज्वाली में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की, जबकि देहरा के विधायक होशियार सिंह भी विशेषतौर पर मौजूद रहे.

उपमंडल ज्वाली में 'टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड' की बैठक में लोगों ने नगर पंचायत को डिनोटिफाइड करने की मांग उठाई. साथ ही नगर पंचायत जवाली को पूरा स्टाफ मुहैया करवाने की मांग भी की. नगर पंचायत जवाली की अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष तिलक रपोतरा ने नगर पंचायत जवाली को डिनोटिफाइड करने की मांग उठाई और नगर पंचायत जवाली को पूरा स्टाफ मुहैया करवाया जाने की बात भी कही.

वीडियो रिपोर्ट

दूसरी और नगर पंचायत ज्वाली के पार्षद एवं पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार ने नगर पंचायत के हक में आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को किश्तें नहीं मिल रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने नगर पंचायत ज्वाली में स्टाफ उपलब्ध करवाने की बात भी कही. अधिकतर लोगों ने नगर पंचायत ज्वाली को डिनोटिफाइड करने की पुरजोर मांग उठाई.

लोगों ने नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर कई प्रश्न पूछे और कहा कि ज्वाली की जनता गरीब है और नगर पंचायत का आर्थिक बोझ नहीं झेल सकती है. अधिकतर लोगों ने उनके एरिया को नगर पंचायत से बाहर निकालने की बात कही. वहीं, वन मंत्री ने कहा कि शहरों को सुविधाओं से लैस बनाना ही टीसीपी का उद्देश्य है.

ये भी पढे़ः ट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्‍यीय दल जाएगा अहमदाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details