कांगड़ाः तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने 52 दिन के बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. दलाई लामा ने दूसरी डोज अपने आवास स्थान में ही लगाई है. इसके अलावा उन्होंने अपने आवास की बालकनी में आकर बौद्ध भिक्षुओं को दर्शन भी दिए.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी फैलने के बाद धर्मगुरु दलाई लामा ने सभी सामाजिक कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलने का निर्णय लिया था. यहां तक की पिछले 13 महीनों से व अपने दफ्तर के निजी सचिव से भी नहीं मिले हैं.
दलाई लामा ने कोरोना संकट मदद के लिए बढ़ाया हाथ
देश-दुनिया में कोरोना महामारी लगातार समाज और सरकारों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा और मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं. वहीं, तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भी कोरोना संकट के समय सहयोग लिए हाथ बढ़ाया है.