हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ाः तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने की PM केयर फंड में सहयोग देने की घोषणा - हिमाचल कोरोना न्यूज

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने 52 दिन के बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. दलाई लामा ने दूसरी डोज अपने आवास स्थान में ही लगाई है. इस दौरान दलाई लामा ने कोरोना महामारी के बीच अपने सभी भारतीय भाई बहनों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पीएम केयर्स फंड में योगदान देने की घोषणा की है.

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

By

Published : Apr 28, 2021, 3:37 PM IST

कांगड़ाः तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने 52 दिन के बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. दलाई लामा ने दूसरी डोज अपने आवास स्थान में ही लगाई है. इसके अलावा उन्होंने अपने आवास की बालकनी में आकर बौद्ध भिक्षुओं को दर्शन भी दिए.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी फैलने के बाद धर्मगुरु दलाई लामा ने सभी सामाजिक कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलने का निर्णय लिया था. यहां तक की पिछले 13 महीनों से व अपने दफ्तर के निजी सचिव से भी नहीं मिले हैं.

दलाई लामा ने कोरोना संकट मदद के लिए बढ़ाया हाथ

देश-दुनिया में कोरोना महामारी लगातार समाज और सरकारों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा और मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं. वहीं, तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भी कोरोना संकट के समय सहयोग लिए हाथ बढ़ाया है.

पीएम केयर्स फंड में योगदान देने की घोषणा

दलाई लामाने कोरोना महामारी के बीच अपने सभी भारतीय भाई बहनों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पीएम केयर्स फंड में योगदान देने की घोषणा की है. उन्होंने दलाई लामा ट्रस्ट से पीएम केयर्स फंड में दान देने की बात कही है. साथ ही इस महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना भी की है.

बता दें कि निवास के भीतरी हिस्से में दलाई लामा के पास सिर्फ डॉक्टर और चार सेवादारों को ही रहने की इजाजत थी. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति दलाई लामा से न तो मिल सकता है और ना ही उनके पास जा सकता है. हालांकि, पूरे 1 साल बाद दलाई लामा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंःकोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details