हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालाजी में लगातार टूट रहे दुकानों और घरों के ताले, चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम - चोरी की घटना ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के गुम्मर में स्थित एक सरकारी स्कूल के साथ लगती दुकान के चोरों ने देर रात ताले तोड़ दिए. चोर दुकान के ताले तोड़ने के बाद दुकान के अंदर थोड़ा बहुत सामान की तोड़फोड़ कर चला गया.

Theft incident Jwalaji, चोरी की घटना ज्वालाजी
Theft incident Jwalaji

By

Published : Dec 4, 2019, 3:42 PM IST

ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के ज्वालाजी में लगातार चोरियों की वारदातें सामने आ रही हैं. चोरों को पकड़ने में ज्वालाजी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. चोरी की नई वारदात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की कोशिश की है.

हालांकि चोर दुकान से कुछ सामान चोरी नहीं कर पाए है लेकिन के ताले टूटने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार गुम्मर में स्थित एक सरकारी स्कूल के साथ लगती दुकान के चोरों ने देर रात ताले तोड़ दिए.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि चोर दुकान के ताले तोड़ने के बाद दुकान के अंदर थोड़ा बहुत सामान की तोड़फोड़ कर चला गया. बताया जा रहा है कि इस दुकान के साथ ही अन्य एक दुकान में कुछ मजदूर रहते हैं जिनके दो मोबाइल फोन चोर लेकर फरार हो गए. मोबाइल लेने के बाद चोर सिम कार्ड दुकान के अंदर छोड़कर फरार हो गए. चोरी की वारदात का पता लोगों को सुबह के समय लगा.

लोगों ने मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी के बयान दर्ज किए. इस सबंध में कोई भी मामला नजदीकी थाने में दर्ज नहीं हुआ है. दुकान के मालिक का कहना है कि चोरों ने दुकान के तीनों दरवाजो के ताले चोरों ने तोड़े दिए. इस बीच चोरों से एक कमरे का ताला नहीं टूटने पर उन्होंने कुंडी खोल दी है. इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं. पुलिस चोरियों की बारदात के बाद लगातार दावा कर रही है कि उनके कुछ कर्मी सिविल ड्रेस में हर एक गली में घूमकर हर सन्दिग्ध पर पैनी नजर रखें हुए हैं.

डीएसपी जवालाजी तिलक राज शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया है कि चोरी की वारदात में पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस चोर को जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details