धर्मशालाः कोरोना वायरस के बढ़ते मामले अब चिंताजनक होते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में भी लगातरा मामले बढ़ रहे हैं. इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी विषयों की टैट परीक्षाओं को अगले आदेशों तक फिलहाल स्थगित कर दिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते के चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया है.
इससे पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 26 जुलाई को होने वाली जेबीटी टैट व शास्त्री टैट की परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित किया था, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केस के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के मध्यनजर अब सभी 8 विषयों की टैट परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.