नूरपुर/कांगड़ाः प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए जल जीवन अभियान से विधानसभा फतेहपुर में प्रथम चरण के तहत 30 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 12000 परिवारों के घर पर नल लगाए जा रहे हैं. जब की 30 हजार घर में नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जल जीवन अभियान के तहत फतेहपुर की 8 पेयजल स्कीमों की सेंक्शन भी हो चुकी है. इस योजना के पूरा होने पर पर विधानसभा का कोई भी परिवार नल व पेयजल से वंचित नहीं रहेगा.
इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने फतेहपुर के स्थाना व धमेटा पंचायत में जनता से रुबरु होते हुए दी. इस दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी विशेष रुप से उपस्थित रहे .
परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत अगस्त, 2022 तक राज्य के शत-प्रतिशत घरों को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18,160 गांवों में से 911 गावों और प्रदेश की 3226 पंचायतों में से 13 पंचायतों को एफएचटीसी (FHTC) के अन्तर्गत शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में से तीन जिलों को जुलाई 2021, पांच जिलों को मार्च 2022 और अन्य बचे हुए जिलों का अगस्त, 2022 तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल किया जाएगा.
प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन को वर्ष 2019-20 में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 57 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए अधिकतर क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा के अंतर्गत लाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश में जल जीवन मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की है.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने कहा है कि घर घर में नल लगाने का कार्य शुरु हो चुका है. जहां लोगों के पास घर में नल नहीं है या विभाग के पास अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है वो घबराए नहीं बल्कि इस के लिए वो जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करें. जिसके बाद विभाग उनका नल लगा देगा. कृपाल परमार ने कहा कि इस योजना से कोई भी वंचित न रहे. जैसे सरकार ने हर घर में घरेलू गैस का क्नेशन फ्री में दिया है उसी तरह हर घर में नल लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःमानसून से निपटने के लिए PWD तैयार, सिरमौर में भूस्खलन वाले 98 प्वाइंट चिन्हित